गोपालगंज:जिले के हथुआ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एनडीए के सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने भाग लिया. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल में किए गए विकास कार्यों के नाम पर लोगों के बीच समर्थन मांगने की अपील की गई. साथ ही साल 2020 में फिर से नीतीश कुमार को भारी समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा गया.
बिहार महासमर 2020: विधानसभा स्तरीय NDA कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए जा रहे हैं.
एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हथुआ के महारानी मैरेज हॉल में आयोजित की गई. जहांं एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हथुआ से प्रत्याशी सह समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं के बल पर ही कोई सांसद तो कोई विधायक बनता है. अगर कार्यकर्ता नहीं रहे तो किसी भी पार्टी की कोई वजूद नहीं रहेगा.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ बिहार का विकास
मौके पर एनडीए प्रत्याशी रामसेवक सिहं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पन्द्रह साल में किये गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों के दिलाने के लिए वे काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए ये बैठक रखी गई थी. उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल को राम राज्य का नाम देते हुए कहा कि लोगों दोबारा उन्हें ही मुख्यमंत्री के रूप में चुनेंगे.