बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन, सड़क जाम - गोपालगंज डीएम से मिली आशा कार्यकर्ता

गोपालगंज में सरकारी कर्मी घोषित करने समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने सड़क जाम कर दिया. शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. पढ़ें, पूरी खबर.

Gopalganj News
Gopalganj News

By

Published : Jul 20, 2023, 3:16 PM IST

गोपालगंज में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला समाहरणालय के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी 9 सूत्री मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने सड़क जाम करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने की वजह से शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: गाजे-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर बीडीओ को दी विदाई, मुखिया संघ ने कहा- 'नहीं आया था ऐसा अधिकारी'

क्या है मामला: दरअसल समान काम के बदले समान वेतन मान व मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर आशा कार्यकर्ता द्वारा पिछले 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा. इसी कड़ी में आज जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मुख्य गेट पर बैठ कर सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.

"कोरोना माहमरी में भी हम लोगों से काफी काम लिया गया. जान जोखिम में डाल कर हमलोगों ने काम किए लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं हैं. 12 जुलाई से हमारा आंदोलन चल रहा है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा."- आशा कार्यकर्ता

12 जुलाई से चल रहा आंदोलनः आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसी भी काम में उनलोगों को लगा दिया जाता है. लेकिन मानदेय के नाम पर सिर्फ एक हजार रुपए ही दिया जाता है. जिससे परिवार चला पाना काफी मुश्किल हो रहा है. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना माहमरी में भी हम लोगों से काफी काम लिया गया. जान जोखिम में डाल कर आशा कार्यकर्ता काम किए लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं हैं. 12 जुलाई से हमारा आंदोलन चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details