बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: झोला छाप डॉक्टर से तस्कर बना शख्स गिरफ्तार, पांच जिंदा कारतूस बरामद

गोपालगंज में पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर से तस्कर बने शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किया गया है.

arms smuggler arrested
arms smuggler arrested

By

Published : Dec 19, 2020, 4:06 PM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर से हथियारों तस्कर बने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

कई जगहों पर छपेमारी
हथुआ पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर मेडिकल की आड़ में हथियारों की सप्लाई करता था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर छपेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि मीरगंज अंचल के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार और मीरगंज थाना अध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने वाहन जांच के दौरान कृष्ण ठाकुर नाम के व्यक्ति को रोका.

देखें पूरी रिपोर्ट

पांच कारतूस बरामद
जांच के बाद उसके पास से दो देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किया गया. हथुआ पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कृष्ण ठाकुर नामक व्यक्ति को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो हथियारों की तस्करी करता था. पूछताछ में उसने बताया कि पहले वो होमियोपैथी की प्रैक्टिस करता था. साथ ही हथियारों की तस्करी भी करता था. उसके तार मुंगेर के हथियार तस्करों से भी जुड़े होने की आशंका है. जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details