बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव - प्रतिमा क्षतिग्रस्त

तालाब के किनारे बनाये गए छठ प्रतिमाओं को असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मरम्मत कार्य शुरू कर दी गई है.

प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त
प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त

By

Published : Feb 9, 2021, 12:06 PM IST

गोपालगंज: उचकागांव प्रखंड के त्रिलोकपुर गांव में असमाजिक तत्वों में तालाब के किनारे बनाये गए छठ प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही तालाब के दूसरे किनारे पर मौजूद शिव मंदिर के शिवलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, थानाध्यक्ष किरण शंकर, सीओ रवीश कुमार, बीडीओ मनोज पंडित पहुंच गए. उन्होंने दोषी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

इसे भी पढ़ें:खेल के मैदान में विवाद, महज 2 रुपये के लिए ले ली जान!

मरम्मत कार्य प्रारंभ
इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच कार्रवाई की मांग को लेकर कहासुनी होती रही है. आक्रोशित ग्रामीण बिना असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के पूर्व क्षतिग्रस्त प्रतिमा के मरम्मत कराने को तैयार नहीं थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद बीडीओ मनोज पंडित के देखरेख में क्षतिग्रस्त छठ प्रतिमाओं के मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है. इस दौरान एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि-

गांव के माहौल को बिगाड़ने के लिए जिस किसी भी सामाजिक तत्व के माध्यम से ऐसी हरकत की गई है. उसकी पहचान कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.-नरेश कुमार,एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details