पटना: झारखंड के हजारीबाग के कटकमसांडी चतरा रोड पर गुरुवार को अजीबो-गरीब आकृति को देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कोई इसे एलियन बता रहा है, तो कोई भूत बता रहा है.
बताया जाता है कि हजारीबाग के छड़वा डैम पुल पर अजीबो-गरीब आकृति को देखा गया है. एक युवक ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को शूट किया है. हालांकि, रात होने के कारण वीडियो में साफ कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन आकृति को देख कर ऐसा लग रहा है कि उसके लंबे-लंबे हाथ और लंबे-लंबे पैर है. आमतौर पर इस तहर की आकृति इंसानों की नहीं होती है. ईटीवी भारत भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क पर एलियन ! लोगों ने कहा- 'भूत'
'एलियन' जैसे दिखने वाले बच्चे का जन्म
बता दें कि 18 फरवरी 2021 को बिहार के गोपालगंज में एक अजीब तरह से नजर आने वाले बच्चे का जन्म हुआ था. अस्पताल में इस नवजात को देखकर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं, दूसरे लोग भी हैरान रह गए थे. जो भी इस बच्चे को देखता तो इसे 'एलियन' बेबी कहकर पुकार रहा था. हालांकि, जन्म के कुछ घंटे के बाद ही इस नवजात की मौत हो गई थी.
जन्म के ढाई घंटे बाद बच्चे की मौत
यह नवजात सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग तरह का दिखाई दे रहा था. जिसमें बच्चे की लाल आंखें, बड़ा दिखने वाला चेहरा और बड़े होंठ और मुंह नजर आ रहे थे. ऊपर के जबड़े में वयस्कों की तरह दांत थे. बच्चे का पूरा शरीर सफेद रंग का था. जिसने भी बच्चे को देखा, दूसरे ग्रह से आया प्राणी समझ बैठा. हालांकि, यह बच्चे की ढाई घंटे के बाद ही मौत हो गई. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा था कि ऐसे मामले 10 लाख में एक बार सामने आते हैं.