गोपालगंज: गोपालगंज जिला के समाहरणालय में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. समाहरणालय में एक प्रत्याशी नामांकन रद्द होने के कारण फूट-फूट कर रोने लगा, वहीं उसका भांजा रोते-रोते बदहवास होकर फर्श पर गिर पड़ा, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे संभाला.
गोपालगंज में नामांकन रद्द होते ही फूट-फूट कर रोने लगा निर्दलीय प्रत्याशी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 16 तारीख को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई. नामांकन रद्द होते ही फूट-फूट कर रोने लगा निर्दलीय प्रत्याशी.
प्रत्याशियों ने साजिश के तहत नामांकन रद्द करने का लगाया आरोप
बिहारविधान सभा चुनाव को लेकर 16 तरीख को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई . इसके बाद स्कूटनी में कई प्रत्यासियों का नामांकन रद्द हो गया, जिससे प्रत्याशियों में गुस्सा फूट पड़ा. उम्मीदवारों ने साजिश के तहत नामांकन रद्द करने का आरोप लगा कर हंगामा किया. वहीं बरौली विधानसभा के आरओ सह उप विकास आयुक्त आर सज्जन के कार्यालय कक्ष के बाहर एक निर्दलीय प्रत्याशी अनील कुमार उर्फ रूबी ब्यास जोर-जोर से रोने लगा. उसके रोते देख उसके साथ मौजूद उसका भांजा मनोज कुमार बदहवास होकर फर्श पर गिर पड़ा. वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे संभाला.
निर्दलीय प्रत्याशियों ने आरओ के विरुद्ध किया हंगामा
इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश राय और जाप प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने बरौली आरओ के विरुद्ध हंगामा खड़ा कर दिया. इस प्रकार करीब एक घंटे तक कई प्रत्याशी आरओ पर आरोप लगाते रहे. इन प्रत्याशियों का कहना था कि आरओ ने नोटिस दिया था, जिसका जवाब देने के लिए 11बजे तक समय दिया था. 10.30 में सभी लोग आकर कार्यालय के बाहर बैठे रहे लेकिन आरओ स्वयं 10 बजकर 55 मिनट पर आये. उन्होंने कागज लेने से मना कर दिया. इस घटना पर आरओ बरौली ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जबकि डीएम अरशद अजीज ने कहा कि आरओ के कार्य में दखल नहीं दे सकते. जिन्हें कोई शिकायत है वे सामान्य पर्यवेक्षक से शिकायत कर सकते हैं.