गोपालगंज:थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव के पास अधिकक्ता को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश है. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
अपराधियों ने मारी गोली
बता दें चुनाव को लेकर जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है. ताकि कोई आपराधिक वारदात ना हो. बावजूद इसके अपराधियों ने आपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. जिसका ताजा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला, जब एक वकील को बदमाशों ने गोली मार दी.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
इस घटना से गुस्साए अधिकवक्ताओं ने शहर के मौनिया चौक पर सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम की वजह से शहर में चारो तरफ जाम की स्थिति उतपन्न हो गई. गुस्साए अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
अधिकवक्ताओं ने कहा कि आये दिन वकीलों पर हमला हो रहे हैं. जिससे अधिवक्ता असुरक्षित महससू कर रहे हैं. हमारी मांग है कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. वहीं सड़क जाम के रहे वकीलों के पास पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने पहुंच कर समझाया और अपराधियों की गिरफ्तारी तत्काल करने का आश्वासन दिया.