बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: फायरिंग मामले में अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम

गोपालगंज में अधिवक्ता के घर हुए फायरिंग मामले में अधिवक्ताओं ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Aug 31, 2020, 5:38 PM IST

गोपालगंज:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले राजद नेता और सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर सोमवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ता अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

शहर के नगर थाना से महज 100 गज की दूरी पर स्थित अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर पर अपराधियों ने शनिवार की रात अंधाधुंध फायरिंग की. लेकिन अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. इसको लेकर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने शहर के मौनिया चौक के पास सड़क जामकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे शहर में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई.

पेश है रिपोर्ट

'न्याय हम कैसे किसी को दिलाएंगे?'

प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश भर में विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. न्याय दिलाने वाले आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिर न्याय हम कैसे किसी को दिलाएंगे? अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details