गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आभूषण दुकान में डकैती मामले में एक और अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार (Accused of robbery in jewellery shop arrested) किया गया. जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित सोने-चांदी की एक दुकान में दिनदहाड़े डकैती की गई थी. इस कांड में शामिल आरोपी को दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली के भिटोरनी गांव, एमजी रोड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमसड गांव निवासी रामकृत यादव के 23 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में डकैती के दौरान महिला की गला दबाकर हत्या, 10 लाख के जेवर और कैश की लूट
चार फरवरी को आभूषण दुकान में दिनदहाड़े हुई थी डकैतीः इस संदर्भ में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 4 फरवरी 2023 को दोपहर 12:00 बजे फुलरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में जगदीश प्रसाद की सोना-चांदी की दुकान में हथियार से लैस बाइक सवार तीन अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया था. इस दौरान जगदीश प्रसाद को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया था और उनके बेटे के पैर में गोली मार दी थी. इसके बाद एसआईटी गठित कर एक आरोपी पंकज यादव को छह मार्च को सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके कमरे से लूट के जेवरात, कैश और अन्य सामन भी बरामद हुए थे.
दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तारःएसपी ने बताया कि पंकज की गिरफ्तारी के बाद फुलवरिया थाना की टीम और दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च को संयुक्त रूप से छापेमारी कर एमजी रोड, दिल्ली से दूसरे आरोपी कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है. कृष्णा के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कृष्णा को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेगी. डकैती में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिह्नित किया जा चुका है, जल्द ही सब की गिरफ्तारी होगी.
"4 फरवरी 2023 को फुलरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में जगदीश प्रसाद की सोना-चांदी की दुकान में हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं इसी मामले के दूसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है" - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज