बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी पार्टी : आप - गोपालगंज में आप पार्टी का कार्यक्रम

बिहार में आप पार्टी इन दिनों अपने संगठन के विस्तार में जुटी है. इसी के तहत गोपालगंज में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के विधायक संजीव झा ने कहा कि पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी आप
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी आप

By

Published : Jul 12, 2021, 2:27 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:38 AM IST

गोपालगंज :बिहार में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन दिनों से अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा इन दिनों राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए दौरे पर हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने गोपालगंज (Gopalganj) से की है.

ये भी पढ़ें : Gopalganj Flood News : सड़कों पर कमर तक बह रहा बाढ़ का पानी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं लोग

गोपालगंज में जिले में आप पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी संजीव झा ने कहा कि कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव में हम मजबूती के साथ लड़ेंगे. इसके लिए अभी से संगठन को मजबूत किया जाए. बिहार के सभी नेता पार्टी की मजबूती के लिए लग जाए. पंचायत चुनाव में सभी पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लें ताकि पंचायत स्तर तक पार्टी का संगठन मजबूत हो सके. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा की बिहार की जनता बदलाव चाहती है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : पानी-पानी हुआ गोपालगंज, सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड तक जलमग्न, मुश्किल में लोग

बिहार प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा ने कहा कि 15 सालों से नीतीश कुमार जंगलराज का डर दिखाकर सत्ता में बने हुए हैं. जबकि बिहार की जनता को दिल्ली के जैसा विकास चाहिए. यह काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. आम जनता के बीच मजबूती से अरविंद केजरीवाल के संदेशों को सभी कार्यकर्ता पहुंचाएं ताकि आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता को एक अच्छा विकल्प दिया जा सके.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details