गोपालगंज: थावे थाना क्षेत्र के डायट में बनाये गए कोविड सेंटर से ऑक्सीजनसिलेंडर चुराकर ले जाते एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार ने केंद्र से की ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग
युवक पर सिलेंडर चुराने का आरोप
दरअसल कोरोना महामारी के बीच सांस लेने में दिक्कत होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. सांस लेने में हो रही समस्या से निजात ऑक्सीजन ही एक मात्र सहारा बना हुआ है. हर तरफ ऑक्सीजन के लिए मारा-मारी हो रही है. जिसकी एक बानगी थावे स्थित डायट में बनाये गए कोविड सेंटर में देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-'जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया, मरने के बाद जमीन भी नसीब नहीं'
पुलिस जांच में जुटी
जहां एक युवक पर ऑक्सीजन सिलेंडर चुराने का आरोप लगा है. युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं युवक का कहना है कि मेरे भाई को सांस की समस्या है, इसलिए यहां ऑक्सीजन भरवाने के लिए आया था. वही इस संदर्भ में थावे थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षाकर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर चुराने का आरोप लगाया है. दरअसल कुछ दिन पहले भी सिवन जिले के दो युवकों ने सदर अस्पताल से सिलेंडर की चोरी की थी.
नोट: वायरल तस्वीर की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.