गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी (Big success for Gopalganj Police) हाथ लगी है. पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ के पास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशो के पास कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. सभी बदमाश कोड़ा गिरोह के सदस्य (members of koda giroh) बताये जा रहे हैं. ये लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: SBI ग्राहक सेवा कर्मी से लूटकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार
गोपालगंज में 4 बदमाश गिरफ्तार:इस बारे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बरौली थानाध्यक्ष अमरेन्द्र को गुप्त सूचना मिली कि स्टेट बैंक के पास चार संदिग्ध लोग मौजूद हैं. पुलिस जब प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो सभी भागने लगे. हालांकि घेराबन्दी कर कोटवा मोड़ के पास से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या-क्या मिला इनके पास से?:इन गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 61 पुड़िया स्मैक, दो चोरी की बाइक, बाइक का ताला तोड़ने वाला औजार, फर्जी सिम कार्ड और 5 हजार नकद रुपये भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी नवीन ग्वाला, रूपेश ग्वाला, कमलेश ग्वाला और राहुल ग्वाला शामिल है. सभी अपराधी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के ही रहने वाले हैं. सदर एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी चोरी, बाइक लूट और रुपये की लूट मामले में किशनगंज और सिवान के कई थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP