गोपालगंज: जिला के नगर थाना में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार को देर शाम गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य मामले में 3 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गोपालगंज: अलग-अलग मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी - लाइसेंसी राइफल
सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना के 2 घंटे बीतने के अंदर लाइसेंसी राइफल सहित अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा 2 अन्य घटनाओं में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
2 घंटे के अंदर अपराधी को पकड़ा
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल के पीछे गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें एक की मौत की खबर भी थी. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना के 2 घंटे बीतने के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लाइसेंसी राइफल सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
अन्य थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना के अलावा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलवंत सागर बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, गोपालपुर थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.