बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पंचायत चुनाव के लिए जिले में बनाए जाएंगे 3306 मतदान केंद्र, अंतिम सूची तैयार - गोपालगंज पंचायत में 3306 बूथ

अप्रैल व मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है. साथ ही मतदान केंद्रों की अंतिम सूची भी तैयार कर ली गई है. इस सूची के अनुसार 7174 पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव में जिले में कुल 3306 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Mar 10, 2021, 9:49 AM IST

गोपालगंज:पंचायत चुनाव को लेकर जिले में कुल 3306 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. प्रशासन द्वारा अंतिम सूची तैयार कर ली गई है. इन केंद्रों में 3177 मूल मतदान केंद्रों के अलावा 129 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. इसके लिए सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

ये भी पढ़ें:भारतीय नौसेना में INS करंज हुआ शामिल, दुश्मन को चकमा देने में है माहिर

मतदान केंद्रों की अंतिम सूची तैयार
दरअसल, आगामी अप्रैल व मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है. साथ ही मतदान केंद्रों की अंतिम सूची भी तैयार कर ली गई है. इस सूची के अनुसार 7174 पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव में जिले में कुल 3306 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें 3177 मूल मतदान केंद्रों के अलावा 129 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों के चयन के बाद उसकी सूची के अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा है. जिला स्तर पर तैयार मतदान केंद्रों की सूची के अनुसार जिले के कटेया प्रखंड में कुल 159, विजयीपुर में 201 ,पंचदेवरी में 137, भोरे में 248, फुलवरिया में 177, उचकागांव में 199 व हथुआ में 305 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं थावे में 156, कुचायकोट में 450, गोपालगंज में 222, मांझा में 272, बरौली में 293, सिधवलिया में 186 व बैकुंठपुर में 301 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:बोधगया के 5 एकड़ क्षेत्र में IITTM का अपना परिसर

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा
ये मतदान केंद्र जिले के 14 प्रखंडों के सभी वार्डों में बनाए गए हैं. प्रशासनिक स्तर पर तमाम मतदान केंद्रों भौतिक सत्यापन भी कर लिया गया है. अब जिला प्रशासन इन मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुट गया है. जिसके तहत पेयजल, शौचालय, बिजली, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप व छायादार जगह आदि की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया गया है.

पंचायत चुनाव के दौरान जिले के 14 प्रखंडों के कुछ जगहों पर सरकारी भवन की कमी के कारण चलंत मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें कुल 22 चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें मूल व सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जिले के कटेया प्रखंड में 01, पंचदेवरी में 03, भोरे में 02, फुलवरिया में 02, उचकागांव में 01 व हथुआ में 02 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं थावे प्रखंड में 03, कुचायकोट में 01, बरौली में 04, सिधवलिया में 01 व बैकुंठपुर प्रखंड में 02 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जिला स्तर पर प्रकाशित की गई मतदान केंद्रों की सूची के अनुसार सबसे अधिक मतदान केंद्र कुचायकोट प्रखंड में बनाए जाएंगे. इस प्रखंड में 432 मूल मतदान केंद्रों के अलावा 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सबसे कम मतदान केंद्र पंचदेवरी प्रखंड में होंगे. पंचदेवरी में 128 मूल मतदान केंद्र के अलावा 09 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: इस बार 14 लाख 35 हजार 46 नए वोटर डालेंगे वोट

234 पंचायतों में पंचायतों होगा चुनाव
जिले के 234 पंचायतों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा. इन पंचायतों में मुखिया के 234, सरपंच के कुल 234, पंचायत समिति सदस्य के कुल 320, जिला परिषद सदस्य के कुल 32, ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 3177 तथा ग्राम कचहरी सदस्य के कुल 3177 पदों के चुनाव शामिल हैं. इस संदर्भ में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों को चयनित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर तैयार की गई मतदान केंद्रों की सूची के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details