बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - Sadar Hospital In Gopalganj

गोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 25 वर्षीय युवक का शव (Dead Body Recovered In Gopalganj Railway Line) मिला है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रेलवे ट्रैक
रेलवे ट्रैक

By

Published : Apr 24, 2022, 3:14 PM IST

गोपालगंज: गोपालगंज में थावे कप्तानगंज रेलखंड पर एक 25 वर्षीय युवक ( Died body on Gopalganj Kaptanganj railway line) काशव बरामद किया गया है. रेलखंड से बरामद किए गए शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Gopalganj) भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पोेस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस युवक की मौत कैसे हुई.

ये भी पढ़ें-रोहतास: रेलवे फाटक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

मृतक की पहचान:स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पहचान बसडिला गांव निवासी आलोक कुमार के रूप में की गई. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक युवक बसडिला गांव निवासी संत शाह का बेटा आलोक कुमार (25) अपने मित्र के साथ गांव के ही तिलक समारोह में शामिल होने गया था. देर रात तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों में बेचैनी बढ़ गई. परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका. सुबह युवक का शव थावे कप्तानगंज रेलखंड के ट्रैक पर पाया गया

ये भी पढ़ें-बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

कैसे हुई घटना:मृतक के भाई ने बताया कि मेरा सबसे छोटा भाई 5 माह पहले कतर से घर लौटा था. कुछ दिन तक घर में रहने के बाद पुनः वापस कतर जाने के लिए बैंक से निकाल कर 65,000 रूपये लाया. बैंक से लौटने के बाद एक ग्रामीण अपने घर से बुलाकर ले गए. उसके बाद अपने साथ गांव के ही तिलक समारोह में जाने की बात कही. तब वह अपने मित्र के साथ तिलक में शामिल होने चला गया. बड़े भाई विनोद ने बताया कि मुझे शक है कि मेरे भाई की हत्या कर शव को फेंका गया.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के सबसे बड़े भाई ने शव के बारे में कहा कि जिस युवक की मौत हुई है, वह हम पांच भाईयों में सबसे छोटा था. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई अपने दोस्त को तमकुही जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन तक साथ छोड़ने गया था. इसी बीच कल रात में तिलक समारोह में गए हुए मेरे छोटे भाई का शव सुबह में बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की तलाशी शुरू की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details