बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपलगंजः तटबंधों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए 163 होमगार्ड जवान - वाल्मीकि नगर बैराज

सारण तटबंध और छरकी के सुरक्षा के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 163 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे तटबंधों पर कोई समस्या होने पर तत्काल उसकी मरम्मती की जा सके.

homegard
homegardhomegard

By

Published : Jul 21, 2020, 1:15 PM IST

गोपलगंजःगंडक नदी के बढ़ते जलस्तर ने जिले के कई गांवों में पांव पसारना शुरू कर दिया है. वहीं कई गांव जलमग्न हो गए हैं. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं सारण तटबंध और छरकी के सुरक्षा के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 163 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. त्कि तटबंधों पर कोई समस्या होने पर तत्काल उसकी मरम्मती की जा सके.

163 होमगार्ड जवानों की तैनाती
दरअसल नेपाल के तराई इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वाल्मीकि नगर बैराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद प्रशानिक महकमा में खलबली बची हुई है. वहीं निचले इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

163 होमगार्ड के जवान 24 घंटें कर रहे बांध की निगरानी
जिलाधिकारी अरशद अजीज लगातार निचले इलाके में रहने वाले लोगों को खाली कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है. ताकि समय रहते इन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके. सारण तटबधं पर 163 होमगार्ड के जवान 24 घंटे बांध के निगरानी कर रहे है. साथ ही इंजीनियरों की टीम भी बांध पर कैंप कर रही है क्योंकि अत्यधिक पानी के कारण बांध पर पड़ने वाले दबाव को देख मुकम्मल व्यवस्था की जा सके. ये होमगार्ड के जवान प्रत्येक एक किलोमीटर के दायरे पर तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details