बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, आधा दर्जन अचेत

बरौली, उचकागांव, सिधवलिया, मांझा कटेया समेत विभिन्न प्रखंडों के निवासी अपने खेत में पानी से धान के बीज निकाल रहे थे. तभी तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही 13 किसानों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग अचेत हो गए.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jun 25, 2020, 4:32 PM IST

गोपालगंज: जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से विभिन्न प्रखंडों के कुल 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, आधा दर्जन लोग अचेत भी हो गए हैं. घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस शवों के पोस्टमॉर्टम की प्रकिया में जुट गई है. जिलाधिकारी, एसडीएम और पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की.

जानकारी के मुताबिक बरौली, उचकागांव, सिधवलिया, मांझा कटेया समेत विभिन्न प्रखंडों के निवासी अपने खेत में पानी से धान के बीज निकाल रहे थे. तभी तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही 13 किसानों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग अचेत हो गए. अचेत लोगों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस शवों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकारी प्रावधान के तहत दिया जाएगा उचित मुआवजा
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि फिलहाल 13 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. साथ ही कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. मृतकों के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में मानसून आते ही ठनका का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में लोग अपने घरों से कम ही निकलें.

मृतकों की पहचान
मृतकों में थावे प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी मुस्ताक अहमद, अफरोज आलम, उचकागांव प्रखंड के लुहसी गांव निवासी रामदास चौधरी, कृष्ण कुमार यादव, नौतन गांव निवासी अजीम आलम, विशंभरपुर मीरगंज निवासी निरंजन कुमार, विजयपुर निवासी अजमेरी खातून, सिधवलिया निवासी राजाराम यादव, बरौली निवासी रीमा देवी, आनंद महतो और नारायणपुर गांव निवासी मुस्ताक अहमद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details