पटना: 23 मार्च को विधानसभा मार्चके दौरान हुए लाठी चार्ज में घायल युवा राजद के कार्यकर्ताओं से मिलने युवा राजद के अध्यक्ष कारी शोहेब गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि वे भगवान बुद्ध की धरती पर सरकार के खिलाफ जनांदोलन का शंखनाद करने आए हैं.
इसे भी पढ़ें:घायल कार्यकर्ताओं से मिले युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष, सरकार पर जमकर बरसे
बुद्ध की धरती जनांदोलन का शंखनाद
युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी शोहेबने गया पहुंचकर विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में घायल हुए छात्र और राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमलोग लालूवादी लोग हैं. हमलोग सत्ता से नहीं डरते हैं. युवा रोजगार मांगने गए थे, उन्हें बेरहमी से पीटा गया था. मैं राज्य भर में घायल कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं, किसी का हाथ टूटा है, किसी का सिर फटा हुआ है, बेरहमी से इन सभी को पीटा गया है.
घायल कार्यकर्ताओं से मिले युवा राजद अध्यक्ष युवा राजद के अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज बुद्ध की धरती पर सिर्फ अपनी बात रखने नहीं आया हूं. बल्कि तानाशाही सरकार के खिलाफ जनांदोलन का शंखनाद करने आया हूं. बहुत जल्द तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनांदोलन का आगाज होगा और सरकार इस आंदोलन से भाग खड़ी होगी.