गया:जिले में गुरुवार को अनुमण्डलीय अस्पताल में तीन युवक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पहुंचे. यहां नमूना संग्रह में पैथोलोजिस्ट मनीष कुमार से जबरन कोरोना के लिए नमूना संग्रह की बात कही. मनीष कुमार ने अधिनियम के तहत नमूना संग्रह करने की बात कही, जिसपर तीनों युवकों द्वारा मनीष के साथ अस्पताल जांच कक्ष में गाली गलौज और मारपीट करने लगे. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची टिकारी थाना की पुलिस
घटना की सूचना पर तत्काल अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार सिंह और टिकारी थानाध्यक्ष को दी गई. अस्पताल पहुंचे टिकारी थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी और पैथोलोजिस्ट मनीष कुमार के लिखित शिकायत पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर टिकारी थाना ले गई.
पैथोलोजिस्ट के साथ युवकों ने किया मारपीट. ठप कर दिया गया कोरोना नमूना संग्रह का कार्य घटना के बाद से पैथोलोजिस्ट की टीम ने कोरोना नमूना संग्रह का कार्य ठप कर दिया और घटना की पूरी जानकारी जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक को दिया.