बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime News: अपनी शादी के अगले दिन ससुराल से घर लौटा था युवक, किसी ने रात में बुलाकर गला रेता - गया में शादी

गया में युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. युवक दिन में शादी करके लौटा था और रात को उसे बुलाकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. हत्या के बाद से शादी के घर में मातम का माहौल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में युवक की हत्या
गया में युवक की हत्या

By

Published : Jun 1, 2023, 11:24 AM IST

शादी के अगले दिन युवक की हत्या

गया:बिहार के गया में शादी कर लौटे युवक की हत्या कर दी गई है. मंगलवार को युवक की बारात गई थी, बुधवार को बारात वापस लौट आई थी. दिन में बारात लौटने के बाद बुधवार की रात्रि में युवक को कॉल कर बुलाने के बाद अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. उत्तरी कोयल नदी के पास एक बधार से युवक का शव मिला है. गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत लकड़ाही गांव निवासी सुखदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के रूप में की गई है.

पढ़ें-गया: आंती में ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रात्रि में बेरहमी से युवक की हत्या: जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना के लकड़ाही गांव के 30 वर्षीय अशोक यादव की बारात 30 मई को गई थी. 31 मई को दूल्हा अशोक यादव की शादी संपन्न होने के बाद अपने गांव को बाराती के साथ लौटा था.दिन भर सब कुछ ठीक चला. 31 मई को चौठारी हो रही थी इस बीच उसे किसी का कॉल आया, जिसके बाद वह घर से निकला था. घर से निकलने के बाद अपराधियों ने योजना के अनुसार उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस स्क्वायड की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. मृतक का बाइक घटनास्थल पर मिला है. लड़की की आज विदाई थी लेकिन पति की मौत के बाद नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

नहर के पास बधार में मिला शव: वहीं घटना की जानकारी के बाद गुरुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. गुलनी गांव के निकट उत्तरी कोयल नहर के पास बधार में अशोक यादव का शव मिला है. गला रेतकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल अशोक यादव की हत्या की घटना के बाद लोग स्तब्ध हैं. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक गुरुआ विधायक विनय यादव का रिश्तेदार था. चचेरे गोतिया से उसकी रिश्तेदारी जुड़ी थी. वहीं इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के लिए अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल घटना के पीछे रहे अपराधियों और घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details