बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ससुरालवालों ने गला घोंटकर की दामाद की हत्या, 4 गिरफ्तार - youth murdered by in laws in gaya

गया में एक युवक की उसके ससुराल वालों ने ही गलाघोंट कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया.

परिजन

By

Published : Nov 6, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:51 PM IST

गया:जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक के परिजनों ने युवक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा दिया.

शव को सड़क के किनारे फेंका

बता दें कि सरयू यादव को उसके ससुराल वालों ने ही गलाघोंट कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर मृतक के परिजन पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने घटना में शामिल मृतक की पत्नी, साली और उसके पति सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ससुराल वालों ने की दामाद की हत्या

गलाघोंट कर की हत्या

मृतक के परिजनों के मुताबिक सरयू यादव मंगलवार की सुबह नालन्दा जिला में मौलानगर गया था. मंगलवार के शाम को ही उसके साली के पति के फोन आया कि आपकी पत्नी की तबियत खराब है. इस खबर को सुनते सरयू यादव अपने ससुराल पहुंच गया. जिसके बाद बीती रात को सभी लोगों ने मिलकर गलघोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details