गयाः चुनावी बिगुल बज चुका है और लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के युवा मतदाता उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिनमें महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भूमिका दर्ज कराएंगी. इसको लेकर गया में महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों का भविष्य तय करने में इस बार युवा मतदाता बड़ी भूमिका अदा करेंगे. एक महिला वोटर ने बताया कि वे पहली बार मतदान करेंगी, और वे अन्य महिलाओं को भी इसमें भागीदारी दर्ज कराने को कहेंगी.
अपने-अपने एजेंडे तय
महिला मतदाताओं का कहना है कि युवा ही देश का भविष्य तय करते हैं. इसलिए देश की कमान सही हाथ में ही सौंपनी चाहिए. महिला वोटर का कहना है कि जो पार्टी या उम्मीदवार अच्छा काम करेगा, वे उसी को मतदान देकर जिताना चाहेंगी.