बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

मेन थानाक्षेत्र के चढ़ता गांव के युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. उसे लेकर अस्पतला पहुंचे परिजनों ने मेडिकल स्टाफ कर अपना गुस्सा उतारा. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित 4 स्वास्थ कर्मी घायल हुए हैं.

Gaya
Gaya

By

Published : Aug 29, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:05 AM IST

गया(मेन): जिले में डूबकर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में मेन थाना क्षेत्र के चढ़ता गांव का युवक नदी में नहाने के दौरान पानी के बहाव के साथ बह गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. जिसके बाद आनन-फानन में बेलागंज सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान उसके परिजन और स्वास्थ्य कर्मी से भिड़ गए. जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेश कुमार राहुल सहित 4 स्वास्थ्य कर्मी घायल हुए हैं.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक राकेश शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान पानी का तेज बहाव आया. बहाव युवक को अपने साथ बह ले गया. युवक को बहता देख उसके दोस्त हल्ला मचाने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए. फिर स्थानीय लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला.

युवक की मौत पर विलाप करते परिजन

मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेश कुमार राहुल ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. उसे मृत घोषित करने के बाद उसके परिजन स्वास्थ्य कर्मियों से उलझ गए. वे लोग मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पहुंचेकर बीच बचाव कर मेडिकल स्टाफ को उन लोगों के चंगुल से निकाला. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details