बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पुलिस की स्पेशल ड्राइव में 145 अपराधी गिरफ्तार, USA पिस्टल और देसी कट्टा बरामद

गया में हथियार के साथ युवक (Crime In Gaya) गिरफ्तार हुआ है. यूएसए मेड पिस्टल और देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार हुआ है. गया पुलिस की स्पेशल ड्राइव में कुल 145 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. एसएसपी आशीष कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान यह बड़ी कामयाबी मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
गया में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:34 PM IST

गया: बिहार के गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से यूएसए मेड की पिस्टल के साथ शूटर चंदन यादव उर्फ चंदू को गिरफ्तार (Youth Arrested With USA Made Weapon In Gaya) किया गया है. डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी नवादा लोको कॉलोनी से गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार युवक मुख्य रूप से जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके खिलाफ हत्या, लूटपाट समेत अन्य कांड दर्ज बताए जाते हैं. वर्ष 2005 में डेल्हा थाना इलाके में हत्या की बड़ी वारदात को इसके द्वारा अंजाम दिया गया था. डेल्हा थानाध्यक्ष बबन बैठा को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुख्यात अपराधी कर्मी चंदन यादव उर्फ चंदू छोटकी नवादा लोको कॉलोनी के एरिया में छुपा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बेतिया : हथियार के साथ युवकों का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बना रहे थे रील्स

युवक यूएसए मेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार :पुलिस सूचना मिलने के बाद त्वरित तौर पर घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान कुख्यात चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. दिला थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि इसके पास से यूएसए मेड लिखी एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 कारतूस, 1 मैगजीन आदि की बरामदगी की गई है. इससे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है. वहीं, गया पुलिस के चले स्पेशल ड्राइव में कुल 145 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न मामलों में इनकी गिरफ्तारियां की गई. गया एसएसपी आशीष भारती (Gaya SSP Ashish Bharti) ने बताया कि यूएसए मेड की पिस्टल और देसी कट्टा, कारतूस के साथ चंदन यादव उर्फ चंदू को गिरफ्तार किया गया है.

'यूएसए मेड की पिस्टल और देसी कट्टा, कारतूस के साथ चंदन यादव उर्फ चंदू को गिरफ्तार किया गया है. छोटकी नवादा लोको कॉलोनी से इसकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं, पुलिस के अभियान में कुल 145 लोगों की गिरफ्तारियां की गई है. यह गिरफ्तारी विभिन्न मामलों में की गई है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.' -आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Jan 8, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details