गया: जिले के डेल्हा थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक का गला रेत दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डेल्हा पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
गलत ट्रेन में बैठ गया था युवक
घायल युवक की जेब से एक कागज मिला है. इसके अनुसार युवक की पहचान शेखपुरा के पुरैना निवासी के रुप में हुई है. कागज में लिखा है कि युवक जोधपुर से शेखपुरा जाने वाली ट्रेन की बजाए पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया. कुछ देर बाद जब उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया है, तो वह चाकन्द स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया. वहां से एक ऑटो ड्राइवर ने उसे गया पहुंचाने के नाम पर ऑटो में बिठा लिया. वह युवक को किसी अनजान जगह ले गया और मोबाइल सहित उसका सारा सामान छीन लिया.