बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार - महिला के साथ अभद्र व्यवहार

एक महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के ऊपर अत्याचार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Feb 25, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:49 PM IST

गया (इमामगंज):कोठी थाना क्षेत्र में एक महिला को रास्ते में पकड़कर मारपीट करने कावीडियो वायरल हुआ था. कोठी पुलिस ने वीडियो के देखते ही हरकत में आ गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मारपीट करने वाले व्यक्ति को पकड़कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत

महिला के साथ मारपीट
इस घटना के संबंध में कोठी थानाध्यक्ष अवध किशोर कुमार ने बताया कि मंझियामा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर झकसू राम और एक महिला के साथ झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े को लेकर महिला ने कोठी थाना में केस दर्ज कराने के लिए जा रही थी. बीच रास्ते में ही झकसु राम घात लगाकर महिला का इंतजार कर रहा था. जैसे ही महिला उस रास्ते से गुजरी झकसु राम ने महिला को पकड़कर मारपीट करने लगा और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा.

ये भी पढ़ें:मिड डे मील के नए मूल्य दर की राशि छात्रों के खाते में होगी ट्रांसफर

जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस झगड़े को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सत्य पाया. उसके बाद गांव में छापेमारी कर झकसु राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद पीड़ित महिला के आवेदन पर झकसु राम के ऊपर मारपीट और अभद्र व्यवहार का केस दर्ज किया गया है. साथ ही उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details