बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर आज से खुला, श्रद्धालुओं में खुशी - World Heritage

विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से खोल दिया गया है. मंदिर खोलने का समय प्रति दिन प्रातः 5 से 9 बजे तक और संध्या 4 से 8 बजे तक दिया गया है.

patnapatna
patna

By

Published : Jun 10, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:14 AM IST

गयाःविश्व धरोहर महाबोधी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. एक घंटे की विशेष पूजा अर्चना और सूत पाठ करने के बाद श्रद्धालु भगवान बुद्ध के दर्शन कर सकेंगे.

मंदिर का प्रवेश द्वार

आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल गया महाबोधी मंदिर
बता दें कि अनलॉक-1 के तहत सभी पूजा स्थल मंदिर खोलने थे, लेकिन महाबोधी मंदिर के बिटीएमसी प्रवंधनकरणी समिति ने इसकी पूरी तैयारी करने के बाद ही मंदिर को खोला. मंदिर खोलने से पहले मंदिर परिसर को सेनेटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंस बनने के लिये घेरा भी बनाया गया है. वहीं, मंदिर खुलने के बाद बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
वहीं बिटीएमसी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर भारत सरकार के आदेश के बाद मंदिर को खोल दिया गया है. मंदिर खुलने के बाद कई तरह के निर्देश भी जारी किये गये है. श्रद्धालु सुबह 5 से 9 व संध्या 4 से 8 बजे तक ही पूजा कर सकेंगे.

पेश है रिपोर्ट

श्रद्धालुओं के लिए जारी निर्देश इस प्रकार हैं-

  1. श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंसबनाकर रखेंगे और अंकित घेरे में रहकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे.
  2. श्रद्धालु अपने चेहरे पर मास्क व फेस कवर जरूर लगाएंगे.
  3. प्रवेश द्वारा पर रखे गए हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करेंगे.
  4. मंदिर के गर्भगृह में 10 लोग से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं करेंगे.
  5. मंदिर परिसर में रखे किसी भी वस्तु को स्पर्श नहीं करेंगे.
  6. मंदिर परिसर में थूकना वर्जित है.
    भगवान बुद्ध की अराधना करते श्रद्धालु
Last Updated : Jun 10, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details