गया:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामलागुरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव का है. जहां बीती रात बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान चिलोरगढ़ निवासी 35 वर्षीय करीमन मंडल के रुप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
सड़क हादसे में हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि करीमन मंडल रात में मोरहर नदी से बालू की ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर पर बालू की लदनी करता था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.