गया: बिहार के गया(Gaya) जिले की एक महिला ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इससे तंग आकर उसने अपनी एक साल की बच्ची के साथ फांसी लगा ली. दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) भेज दिया है. बेटे और पत्नी का शव देख गौतम कुमार बदहवास हो गया. वह काफी देर तक अपने बेटे को गोद में लेकर रोता रहा.
यह भी पढ़ें-OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले की है. मृतका का नाम संगीता कुमारी है. बताया जा रहा है संगीता ने कुछ दिन पहले अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि मेरे पिता 2012 से मेरे साथ छेड़खानी कर रहे हैं. उन्होंने मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. इसके बारे में अपने परिवार के लोगों को बताया तो परिवार के लोगों ने मुझे पागल करार दे दिया.
महिला ने आरोप लगाया था कि इसके बाद मेरी शादी 2015 में हो गई. मैंने शादी अपनी मर्जी से की थी. शादी के बाद भी मेरे पिता मेरे किराए के मकान में आते रहे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते रहे. मैंने इसके बारे में अपने पति को भी जानकारी दी. मेरे पति और मैंने नगर पुलिस अधीक्षक को इस मामले में एक आवेदन दिया था. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.