गया: बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया. घर में पति को नहीं देख ग्रामीणों ने पत्नी पर दबाव बनाया तो उसने अपनी करतूत का खुलासा किया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ली है. वहीं, प्रेमी फरार है.
ये भी पढ़ें-जमुई: महिला का फंदे से लटका मिला शव, पति पर हत्या का आरोप
पत्नि ने की पति की हत्या
पति और पत्नी का संबंध सात जन्मों का रहता है. लेकिन गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कोसम्हार गांव में एक पत्नी ने अवैध संबंध बरकरार रखने के लिए पति को मार डाला. इस घटना का खुलासा ग्रामीणों के दबाव के बाद तीसरे दिन हुआ. आरोपी पत्नी पर दबाव बनाने पर उसने सारी बात बताई. इसके बाद ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी थी.
आरोपी महिला गिरफ्तार
वजीरगंज क्षेत्र के डीएसपी घुरन मंडल ने बताया कि कोसम्हार गांव के रहने वाले सुखदेव मांझी की पत्नी मालती देवी ने गांव के युवक के साथ मिलकर अपने पति को जान से मार दिया. इसके बाद उसके शव को भी जला दिया. उन्होंने बताया कि इस काम को मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी और उसके तीन सहयोगियों ने मिलकर अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.