गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनगांव में रविवार की सुबह पशु बांधने के लिए खुट्टा गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें 50 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है.
गया: पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत - land dispute in Gaya
गया में एक मामूली विवाद में महिला की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. विवाद पशु को बांधने को लेकर हुआ था.
जिले के धनगांव गांव निवासी नवल सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रीता देवी अपने घर के पास खुट्टा गाड़ रही थी. तभी उसका पड़ोसी प्रमोद सिंह वहां आ पहुंचा और उसे अपनी जमीन बताकर इसका विरोध करने लगा. इसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया. इस बीच प्रमोद सिंह के बेटे और भतीजे ने रीता देवी के सिर पर लाठी से जोरदार वार कर दिया. इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए. हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही कातिलों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.