गया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 11 अक्टूबर को गया से चुनावी रैली का आगाज किया था. इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सहित एनडीए के नेता शामिल थे. इस रैली में कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था और खबर को देख सदर एसएडीओ ने सीओ को जांच का आदेश दिया.
BJP की शंखनाद रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन, FIR दर्ज - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. वहीं, भाजपा की ओर से सरकारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ायी गई.
सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर आयोजन समिति में शामिल भाजपा नेताओं पर सिविल लाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में जुटी भीड़ को लेकर इस मामले में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने नगर अंचल के सीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. मंगलवार की रात सीओ राजीव रंजन ने सिविल लाइंस थाने में भाजपा के महामंत्री प्रशांत कुमार और आयोजन समिति के लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया.
प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि रविवार को पहली चुनावी सभा गया के गांधी मैदान में आयोजित की गई थी. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही भाजपा एनडीए घटक दल में शामिल नेता शामिल थे.