गया:आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान से गुरुवार की देर रात मारुति कार चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पीछाकर पकड़ लिया. आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर सतीश कुमार उर्फ रोशन कुमार बाराचट्टी के देवानिया का रहने वाला है. उसे जेल भेजा जा रहा है, हालांकि चोर भागने में सफल रहा.
वाहन चोरी कर भाग रहे चोरों ने की 2 राउंड फायरिंग, 1 गिरफ्तार - गया न्यूज
गया में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शेरघाटी में आए दिन चोरों की वारदात बढ़ती ही जा रही है. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर में करीब 10 बाइक की चोरी हो चुकी है.
कार चोरी की कोशिश
आमस के शिवली निवासी मुन्ना खान ने बताया कि उनके भाई शादीक इकबाल की कार चंडीस्थान स्थित घर के बाहर लगी थी. तभी अपाची बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और कार का गेट खोल कर भागने का प्रयास करने लगे. कार में लगe सायरन बजने लगा और सायरन सुनकर घर के लोग बाहर निकले तो चोरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर भगा दिया. लेकिन घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच चोरों ने कार छोड़कर भागना मुनासिब समझा.
एक आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि चोरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन से पीछा किया और पहले गुरुआ की ओर भागे फिर सफाई की ओर मुड़ गए. अंत में बैदा गांव में बालू में फंसने से बाइक गिरने से दोनों चोर गिर पड़े इसमें एक भागने में सफल रहा. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने मैदान नहर के पास दो फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर रात में आमस पुलिस बैदा पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर थाना ले गई. हालांकि हथियार बरामद नहीं हो सका है. बिना नंबर की अपाचे बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, दूसरी ओर शेरघाटी थाने से महज 100 गज की दूरी पर चोरों ने बाइक गायब कर दी मामले को लेकर वाहन स्वामी कथा निवासी विश्वनाथ सिंह ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अपनी बाइक खड़ी कर जरूरी काम निपटाने के लिए बगल की दुकान में गए थे .इसी दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक गायब कर दी.