गया: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने बिहार दौरे के दौरान बुधवार को गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. पार्टी में गुटबाजी की चर्चाओं के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जेडीयू में कुछ लोग गलतफहमी में हैं. पार्टी में दो फाड़ नहीं है. पोस्टर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटाे नहीं होना गलत बात है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार दौरे पर निकले हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं ताकि जदयू को फिर से बिहार में नंबर वन पार्टी बनाया जा सके. इसी दिशा में लगातार काम कर रहा हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. जहां कमियां रह गयी हैं, उस पर चर्चा की जा रही है. रालोसपा का जदयू में विलय होने से पार्टी और मजबूत हो गई है.
जदयू में दो फाड़ के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कहीं कोई दो फाड़ नहीं है. पार्टी पूरी एकजुटता के साथ बिहार में खड़ी है. अगर पार्टी में कुछ लोग गलतफहमी में हैं तो वे खुद जाने. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मंत्री बनने से पार्टी को मजबूती मिली है. अगर कोई नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो पोस्टर में नहीं लगाता है तो ये गलत बात है.