बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले उपेंद्र कुशवाहा- पोस्टर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटाे नहीं होना गलत बात - उपेंद्र कुशवाहा

जेडीयू में आरसीपी सिंह और ललन सिंह को लेकर राजनीतिक खींचतान की चर्चा के बीच गया पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी एकजुट हैं, कुछ लोग गलतफहमी में हैं. पढ़ें विस्तृत खबर.

गया उपेंद्र कुशवाहा की पीसी
गया उपेंद्र कुशवाहा की पीसी

By

Published : Aug 18, 2021, 4:58 PM IST

गया: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने बिहार दौरे के दौरान बुधवार को गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. पार्टी में गुटबाजी की चर्चाओं के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जेडीयू में कुछ लोग गलतफहमी में हैं. पार्टी में दो फाड़ नहीं है. पोस्टर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटाे नहीं होना गलत बात है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार दौरे पर निकले हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं ताकि जदयू को फिर से बिहार में नंबर वन पार्टी बनाया जा सके. इसी दिशा में लगातार काम कर रहा हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. जहां कमियां रह गयी हैं, उस पर चर्चा की जा रही है. रालोसपा का जदयू में विलय होने से पार्टी और मजबूत हो गई है.

जदयू में दो फाड़ के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कहीं कोई दो फाड़ नहीं है. पार्टी पूरी एकजुटता के साथ बिहार में खड़ी है. अगर पार्टी में कुछ लोग गलतफहमी में हैं तो वे खुद जाने. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मंत्री बनने से पार्टी को मजबूती मिली है. अगर कोई नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो पोस्टर में नहीं लगाता है तो ये गलत बात है.

इसे भी पढ़ें : पोस्टर विवाद पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'JDU में सब एकजुट, गुटबाजी की बात गलत'

शिक्षा के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा पर बहुत काम किया है. नीतीश कुमार शिक्षा के सुधार के लिए लगातार प्रयासरत हैं. नीतीश सरकार के कामों का अच्छा परिणाम भी सामने आ रहा है. शिक्षा में अभी और बेहतर करने की जरूरत है. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हुए हैं.

बता दें कि इन दिनों जदयू में गुटबाजी देखने को मिल रही है. गया जिले के टिकारी विधानसभा का पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने पटना में एक पोस्टर लगाया था जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को उसमें जगह नहीं दी गई थी. जिसके बाद से जदयू में दो फाड़ होने की चर्चा शुरू होने लगी.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जेडीयू में जारी पोस्टर विवाद पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है, सभी लोग एकजुट हैं. सीएम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसी आदमी को शौक हो जाता है तो कहीं भी पोस्टर छपवा देता है. लेकिन जब छपवाया तो उसको ठीक से पता भी नहीं हुआ कि किसकी तस्वीर लगनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि मतभेद जैसी बात हमलोगों के यहां नहीं होती है. सब लोग एकजुट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details