बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनोखी स्कीम: वैक्सीन लगाओ, बोधगया के इस होटल में एक दिन का फ्री स्टे पाओ - अनोखी स्कीम

गया (Gaya) के एक होटल ने लोगों को वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखी स्कीम लांच की है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लोगों को कोरोना टीका लगवाने का सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

gaya
gaya

By

Published : Jun 29, 2021, 6:59 PM IST

गया: बिहार के गया (Gaya) में कोरोना वैक्सिनेशन(Corona Vaccination) की गति में तेजी लाने और वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, गैर सरकारी संगठन और जनप्रतिनिधि भी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी बीच एक होटल ने अनोखी स्कीम पेश की है.

ये भी पढ़ें:बोले शिक्षा मंत्री: STET अभ्यर्थियों को कुछ लोग कर रहे गुमराह, पात्रता हमेशा रहेगी बरकरार

होटल ने दिया आकर्षक ऑफर
विश्व धरोहर और भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया आने वाले पर्यटकों के लिए एक निजी होटल ने आकर्षक ऑफर दिया है. ताकि परिवार के साथ घूमने आने वाले देशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं काे वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक किया जा सके. वैक्सिनेशन के बाद ग्राहक आकर्षक स्कीम का लाभ ले सकते हैं.

एक दिन का स्टे फ्री
बता दें कि बिहार के गया जिले में कोरोना वैक्सीननेशन के प्रति जागरुकता को लेकर बोधगया के एक होटल संचालक ने अनोखी पहल की है. बोधगया के आनंद इंटरनेशनल होटल में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लेकर आने वाले लोगों के लिए 2 दिन के स्टे पर एक दिन का स्टे फ्री दिया जा रहा है. साथ ही यहां के रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री लेने पर 25 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:गया: दूसरे चरण में सोमवार से टिकारी में शुरू होगा वैक्सीनेशन, तैयारी पूरी

सर्टिफिकेट जमा करने पर मिलेगी सुविधा
बोधगया के होटल आनंद इंटरनेशनल (Anand International Hotel) के जीएम मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज या सिंगल डोज लेने वाले सर्टिफिकेट जमा कर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए होटल के कमरों की कम से कम 2 दिनों के लिए बुकिंग करानी होगी. 2 रात की बुकिंग पर तीसरी रात की कंप्लीमेंट्री स्टे की सुविधा निःशुल्क मिलेगी.

"बोधगया का होटल व्यवसाय पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है. लेकिन विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण पर्यटकों का आना बंद है. बोधगया का होटल व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. आर्थिक स्थिति से निपटने और कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुकता को लेकर यह निर्णय लिया गया है. वहीं, रेस्टोरेंट के खाने के आर्डर पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह ऑफर 30 अगस्त 2021 तक उपलब्ध है."- मृत्युंजय कुमार, जीएम, आनंद इंटरनेशनल होटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details