गया:भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया के रहने वाले समाजसेवी मुरारी सिंह चंद्रवंशी कोरोना वायरस को लेकर अनोखी पहल कर रहे हैं. ये बोधगया के आस-पास के दलित-महादलित क्षेत्रों से आने वाले बच्चों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं. साथ ही बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की जानकारी भी दे रहे हैं. इस संबंध में मुरारी सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि पूरे देश में आए दिन लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. इसको देखते हुए बच्चों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है.
बोधगया के समाजसेवी की अनोखी पहल, बच्चों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक - महादलित गांव
गया में समाजसेवी मुरारी सिंह चंद्रवंशी ने अनोखी पहल शुरू की है. यह जिले के आस-पास के दलित और महादलित गांव के रहने वाले गरीब, निर्धन बच्चों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही बच्चों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं.
समाजसेवी बच्चों को कर रहे जागरुक
समाजसेवी ने कहा कि आज कोरोना वायरस को लेकर काफी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे बच्चों को जागरुक कर रहे हैं, क्योंकि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. अगर हमारे देश का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित होगा, तो हमारा देश भी सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि बोधगया के आस-पास के कई गांव के दलित महादलित गरीब-निर्धन परिवार से आने वाले बच्चों को हर दिन मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे हैं. साथ ही उसके इस्तेमाल की भी जानकारी दे रहे हैं, ताकि बच्चे अपने-अपने अभिभावकों को भी जाकर इसके बारे में जानकारी दे सके और उनको जागरूक कर सके.
इलाके में लगाया जाएगा सैनिटाइजर मशीन
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यहां पर सैनिटाइजर मशीन भी लगवाया जाएगा. जिसके बाद आस-पास के तमाम गांव के बच्चों को सैनिटाइज करने के बाद इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. समाजसेवी ने कहा कि हम किस तरह से स्वस्थ रहकर सुरक्षित रह सकते हैं और कैसे कोरोना से बचाव किया जा सकता है. इसकी भी जानकारी बच्चों को दी गई.