गया:बिहार के गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में एक सात साल की बच्ची के साथ शुक्रवार को हुए दुष्कर्म (Misdeed With Innocent In Gaya) मामले का पुलिस ने उद्भेदन (Disclosure of rape Case With innocent in Gaya) कर लिया है. पुलिस ने आरोपित चाचा और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. एएसपी मनीष कुमार ने चंदौती थाना में शनिवार को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- शादीशुदा महिला को Facebook पर हुआ प्यार, 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार
एएसपी ने बताया कि मामले को लेकर चंदौती थाना में कांड संख्या 69/22 के तहत पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था. केस के त्वरित अनुसंधान को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था भारत सोनी, चंदौती थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना को शामिल किया गया था.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में फरार युवक को दिल्ली पुलिस ने कैमूर से किया गिरफ्तार