गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मानपुर क्षेत्र के रहनेवाले साहिल शर्मा और प्रियेश चौधरी ने राज्य का नाम देश स्तरीय कैंपेन में रोशन किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जोश ऐप के द्वारा 'एक नम्बर चैलेंज' का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था. इस कम्पीटीशनमें गया के दो युवकों ने जीत हासिल किया है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और अभिनेत्री मौनी रॉय ने मुंबई में दोनों को 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : बिहार के लाल राहुल वर्मा की फिल्म 'ललक' ने अमेरिका में जीता बेस्ट मूवी का खिताब
बता दें कि गया के रहनेवाले शाहिल और प्रियेश दोनों ने जोश ऐप के कम्पीटीशन में ये मुकाम डांस ग्रुप में प्राप्त किया है. जिसके बाद उन्हें मुम्बई बुलाया गया था. जहां बॉलीवुड अभिनेता सोनु सूद और अभिनेत्री मौनी रॉय ने उन्हें 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया और उनके साथ वीडियो शूट किया. इस प्रतियोगिता में बिहार का दबदबा रहा. टॉप 10 में 4 बिहार से सेलेक्ट हुए. जिसमें साहिल शर्मा, गया बिहार, प्रियेश चौधरी, गया, बिहार और भीष्म कुमार, कटिहार के रहनेवाले हैं