गया: जिले में श्रम संसाधन विभाग की ओर से दो दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. जहां बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां पहुंच रहे हैं.
गया में दो दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन, पहले दिन 210 लोग चयनित
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार को लेकर मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ रही है.
'तीन दर्जन निजी कंपनियों ने लगाया स्टॉल'
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर जिले में नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गया में भी नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. मेले में रोजगार और स्वरोजगार के लिए अच्छा अवसर मिलता हैं. मंत्रीने कहाकियहां अलग-अलग विभागों के स्टॉल के अलावे तीन दर्जन निजी कंपनियों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं.
210 लोगों का हुआ चयन
बता दें कि इस मेले में युवाओं की अच्छी भीड़ देखी जा रही है. पहले दिन 30 कंपनियों ने इस मेला में हिस्सा लिया है. जिसमें 2 हजार 989 लोगों ने आवेदन जमा किया है. उसमें से 210 लोगों का अलग-अलग कंपनियों के लिए चयन किया गया है.