गया : बिहार के गया में 2 स्कूली बच्चों की मौत नहर में डूबने से हो गई है. बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद नहर की ओर नहाने चले गए थे. इसी क्रम में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी के बाद गुरुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें - गया: नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत
गया में डूबने से दो की मौत :यह घटना गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार पचमह गांव के दो बच्चों की मौत नहर में डूबने से हुई है. बच्चों की पहचान पचमह गांव के निवासी वीरेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र सनी कुमार, सुरेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. दोनों बच्चों की मौत की खबर गांव में फैलते मातम का माहौल कायम हो गया. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.
स्कूल में छुट्टी होने के बाद नहर में स्नान करने चले गए :जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे. स्कूल में पढ़ाई के बाद छुट्टी हुई तो घर आने के बजाए नहर की ओर स्नान करने चले गए. नहर में पानी ज्यादा था. गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गए. जब तक उन्हें नहर से निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. शुक्रवार दोपहर को हुई इस तरह की घटना के बाद पचमह गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा :वहीं, घटना की जानकारी के बाद गुरुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.