बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : मोबाइल व्यवसायी से लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार - गया में व्यवसायी लूटकांड में दो गिरफ्तार

गया पुलिस ने चंदौती थाना इलाके में हुए मोबाइल मोबाइल व्यवसायी लूटकांड में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अभी चार अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है.

गया में मोबाइल व्यवसायी लूटकांड
गया में मोबाइल व्यवसायी लूटकांड

By

Published : Aug 1, 2021, 6:51 AM IST

गया : बिहार के गया(Gaya) जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बुनियादगंज पुल के पास मोबाइल व्यवसायी से लूटपाट कांड में गया पुलिस ने दो अपराधियों (Two Criminal Arrested) को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसएसपी ने इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम का गठन किया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं चार अभी भी फरार हैं.

ये भी पढ़ें : लव, सेक्स और धोखा: प्रेमी शादी से मुकरा तो प्रेमिका ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

दरअसल, चंदौती थाना क्षेत्र के मोबाइल समानों का थोक व्यापारी पिछले दिनों हजारो का सामान लेकर दुकान आ रहा थे. इसी दौरान बुनियादगंज पुल पर 6 अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटपाट की. यहां तक कि व्यापारी का बाइक तक अपराधी लेकर भाग गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत चंदौती थाना में दर्ज करवाया. दिनदहाड़े इस लूट पुलिस की इंकबाल पर सवाल खड़ा कर रहा था. पुलिस महज कुछ दिनों में मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो लुटेरों को पकड़ा है.

वहीं, इस मामले पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी संजीव कुमार प्रभात में चंदौती स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि गठित टीम के पास इनपुट कुछ नहीं था. टीम किसी तरह एक लुटेरे का नम्बर पता कर लोकेशन के आधार पर रेकी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : गया के छात्र की चीन में संदिग्ध मौत, परिजनों की गुहार- 'शव को स्वदेश लाए सरकार'

'अपराधियों की गिरफ्तारी में चंदौती थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद और तकनीकी सेल का अहम योगदान है. इस तरह के लुटेरे बहुत कम ही गिरफ्त में आते हैं. ये दोनों के विरुद्ध कई थानों में कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल कवर, ईयरफोन और एक बाइक बरामद किया गया है.':- संजीव कुमार प्रभात, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details