बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में प्रशिक्षु DSP पर गंभीर आरोप, फरियादी महिला को मोबाइल पर बोला अपशब्द - ईटीवी न्यूज बिहार

गया के प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार (Trainee DSP Kundan Kumar) का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो एक महिला के साथ गाली गलौज कर रहे हैं. हालांकि डीएसपी ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये मेरे साथ साजिश है.

प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार
प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार

By

Published : Jul 16, 2022, 7:28 AM IST

गयाः बिहार के गया में एक प्रशिक्षु डीएसपी के बिगड़े बोल सामने आए हैं. जिले के मुफस्सिल थाना के प्रभार में रहे प्रशिक्षु डीएसपी को इतना गुस्सा आता है, कि वह फरियादियों को कुछ भी कहने से नहीं चूकते. एक ऐसे ही फरियादी महिला का मामला सामने आया है, जिसे मोबाइल पर प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार (Kundan Kumar misbehave With woman In Gaya) ने अपशब्द कहते हुए लताड़ लगाई. इसका ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी पर लगे आरोपों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंःमहिला शिक्षिका के साथ मजिस्ट्रेट ने किया दुर्व्यवहार, विरोध में शिक्षकों का हंगामा

क्यों बौखला गए प्रशिक्षु डीएसपीःवायरल हो रहे ऑडियो में एक फरियादी महिला और प्रशिक्षु डीएसपी की बातचीत सामने आई है. फरियादी महिला एक केस के मामले में प्रशिक्षु डीएसपी से जानकारी लेना चाह रही थी. कई बार थाने में जाने के बाद केस के सिलसिले में कोई जानकारी नहीं मिली, तो उसने प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थाना के थानेदार कुंदन कुमार को मोबाइल पर फोन किया. फोन पर तो शुरुआत में प्रशिक्षु डीएसपी ने महिला से ठीक-ठाक बात की, लेकिन केस नंबर के बारे में सही जानकारी देने से टालमटोल करते रहे. पूरी जानकारी के बाद भी कभी केस दर्ज होने तो कभी केस दर्ज नहीं होने की बात ऑडियो में आई है. इस बीच ट्रेनी डीएसपी अचानक बौखला गए और महिला को गाली देनी शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध भी किया.


प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा- साजिश है यहःफरियादी महिला और प्रशिक्षु डीएसपी के बीच बातचीत का ऑडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है. मेरे खिलाफ साजिश के तहत ऐसा किया गया है. हमने ऐसी कोई बात नहीं बोली है, लेकिन जिन्हें जो कहना है, वह करें.

"आरोप बेबुनियाद है और हमें फंसाया जा रहा है. एक साजिश के तहत ऐसा किया गया है. थाने में कुछ लोगों की एंट्री पर रोक लगा रखी है. इसी को लेकर ऐसा किया गया है. मैनें ऐसी कोई बात नहीं बोली है, लेकिन जिन्हें जो कहना है, वह कहें"- कुंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी

मीडिया की एंट्री पर लगाते हैं पाबंदीःबड़ी बात यह है कि प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार थाने में मीडिया की एंट्री होने पर भी पाबंदी लगाते हैं. समझा जा सकता है कि जब प्रशिक्षु डीएसपी मीडिया पर इतने गर्म है, तो आम लोगों के और फरियादियों को लेकर उनका क्या रवैया रहता होगा. यह वायरल हुआ ऑडियो कहीं न कहीं प्रशिक्षु डीएसपी के मनबढे रवैया का उदाहरण दे रहा है.

जमीन विवाद से जुड़ा है मामलाः बताया जाता है कि मामला जमीन के विवाद का है, जिसे लेकर एक पक्ष के लोग काफी परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशिक्षु डीएसपी के कारनामे के कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार नौरंगा में बेबी देवी के नाम से जमीन है. जमीन के कुछ हिस्से को बेच दिया गया है, लेकिन खरीदने वाला दबंग पक्ष बेची गई जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है. इसे लेकर बेबी देवी की बेटी रूबी देवी ने प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार से बातचीत की और जानकारी लेनी चाही, तो वे बौखला कर गाली गलौज पर उतर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details