गया (इमामगंज): कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पूरे बिहार समेत गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान 'यास' (Yaas Cyclone) के चलते बुधवार से लगातार मूसलाधार बारिशहो रही है. इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गयी है.
प्रखंड के गांव में स्थिति यह है कि बारिश के कारण खेत तालाब नजर आ रहे हैं. जिसके कारण अब मूंग, उड़द समेत अन्य गरमा फसलों को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: बेमौसम बरसात से मक्के की फसल को नुकसान, किसान परेशान
मूंग की फसल बर्बाद
सबसे अधिक नुकसान मूंग की फसल को हुआ है. खेतों में पानी जमा होने से फसल को भारी नुकसान होगा. अचानक मौसम में बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है.
किसानों का कहना है कि मौसम ऐसा ही रहा तो किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे. एक तो लॉकडाउन के कारण जो जेठुए की फसल लगकर तैयार हुए थी, उसे ही बेचकर किसी तरह पेट की आग बुझा रहे थे. हम लोगों ने सोचा कि अब किसी तरह कर्ज लेकर, मूंग की फसल तैयार करते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा. हम लोगों ने किसी तरह कर्ज लेकर मूंग की खेती की थी.