बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना का बदला समय - time for worship in mahabodhi

कोरोना वायरस को देखते हुए महाबोधि मंदिर में पूजा-पाठ का समय बदल दिया गया है. वहीं 31 मार्च तक बोधगया स्थित बौद्ध मठ और 80 फिट बुद्ध मूर्ति को पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है.

corona-virus
corona-virus

By

Published : Mar 21, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 7:56 AM IST

गया:कोरोना वायरस का असर दिन पर दिन देश में बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में हवन और पूजा पाठ किया जा रहा है. वहीं, देश के कई बड़े- बड़े मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. इस क्रम में आज महाबोधि मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन करने को लेकर बीटीएमसी ने नए निर्देश जारी किया है. इसके तहत महाबोधि मंदिर में पूजा और दर्शन करने का समय बदल दिया गया है.

21 से 31 मार्च तक के लिए नया निर्देश जारी
विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पर भी कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है. महाबोधि मंदिर में पूजा-पाठ करने को लेकर नए निर्देश जारी किया गया है. नया निर्देश 21 मार्च से 31 मार्च तक लागू होगा. नए निर्देश में महाबोधि मंदिर में आम लोगों के लिए पूजा और दर्शन करने को लेकर निर्देश बीटीएमसी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जारी किया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

केवल 50 श्रदालुओं को मिलेगी एंट्री
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से मंदिर में पूजा करने के समय में परिवर्तन किया गया है. महाबोधि मंदिर सुबह दस बजे से लेकर शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. इस अवधि में एक बार में टोकन के माध्यम से 50 श्रदालु पूजा या दर्शन करने जा सकते हैं. सुबह 5 बजे से 9 बजे तक महाबोधि मंदिर में पूजा होगा. उसमें सिर्फ बीटीएमसी के पुजारी शामिल होंगे.

वहीं शाम के पूजा में भी सिर्फ बीटीएमसी के पुजारी शामिल होंगे. महाबोधि मंदिर में गर्भगृह में एक समय में तीन से अधिक श्रद्धालु नहीं रहेंगे. वो भी एक मीटर के दूरी पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि ये सभी प्रयास कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 21, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details