बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime News: पिस्टल और स्कॉर्पियो के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, दो झारखंड का रहनेवाला - गया में झारखंड का दो बदमाश गिरफ्तार

गया पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया (Three criminals arrested in Gaya ) है. इनके पास से एक पिस्टल बरामद की गयी. गिरफ्तार बदमाशों में दो झारखंड के रहनेवाले हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर वे लोग किस मंशा से वहां जुटे थे. पढ़ें, विस्तार से.

Three miscreants arrested with pistol in Gaya
Three miscreants arrested with pistol in Gaya

By

Published : Apr 19, 2023, 8:53 PM IST

गया: बिहार के गया में आपराधिक घटना की मंशा से आए झारखंड के दो अपराधी समेत तीन की गिरफ्तारी (Three miscreants arrested with pistol in Gaya) हुई है. गया पुलिस की टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देसी पिस्टल और स्कॉर्पियो बरामद की गयी है. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Gaya Crime News: घर से महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका.. आरोपी पति फरार

संदिग्ध गतिविधि देख हुआ शकः जानकारी के अनुसार गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत डुमरिया बालिका कन्या विद्यालय के समीप एक स्कार्पियो में 6 से 7 युवक सवार थे. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी. संदिग्ध गतिविधियों को देख डुुमरिया थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करने मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो में सवार युवक सकपकाए. कुछ बदमाश मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनमें दो बदमाश झारखंड के रहनेवाले हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो से एक देसी पिस्टल बरामदगी की है.

पुलिस कर रही पूछताछः पुलिस की टीम गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. ये किस मंशा से यहां जुटे थे, फिलहाल पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन पूछताछ किए जाने की बात बताई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार चौधरी और सनोज कुमार पलामू का रहनेवाला है. रौशन कुमार डुमरिया थाना गया का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि फरार लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.


"तीन अपराधियों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. मौके से स्कॉर्पियो बरामद की गई है. स्काॅर्पियो से देसी पिस्टल बरामद की गयी. इन अपराधियों की गतिविधियां संदिग्ध थी, जिसे देखते हुए डुमरिया थाना के पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details