गया: मुगलसाराय-गया रेलखंड के इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगोंकी मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के गुरुआ प्रखंड के नगवा पंचायय के जयनगर गांव के रहने वाले थे. पुलिस मामले कीजांच कर रही है.
ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, इलाज कराकर लौट रहे थे घर - gaya
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने इस्माइलपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिससे कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया.
जानकारी के अनुसार तीनों कुदरा से इलाज कराकर मुगलसराय-गया पैसेन्जर ट्रेन से इस्माइलपुर स्टेशन पर उतरे. तभी लाइन क्रॉस करते वक्त अप लाईन से आ रही सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.मृतकों में 60 वर्षीय रामजी यादव, 50 वर्षीय उसकी पत्नी मुनाका देवी, उसकी बहु 30 वर्षीय सोनी देवी शामिल हैं.
आक्रोशित लोगों ने क्या कहा
घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह शव के साथ इस्माइलपुरस्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण अप और डाउन लाईन में ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. ग्राणीणों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से ओवरब्रिज कीमांग कर रहे हैं,लेकिन रेल प्रशासन कीलापरवाही के कारण फुट ओवरब्रिज अब तक नहीं बना.