बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

डीएसपी ने मीडिया के माध्यम से सभी व्यवसाईयों से आग्रह किया है कि दुकान में जो भी स्टाफ रखें, उनकी सरकारी दस्तावेजों की जांच जरूर करें.

हथियार समेत अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2019, 2:15 PM IST

गया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान अंजार आलम, पप्पू अंसारी और इन्तेखाव आलम के रूप में हुई है. इनके पास से 2 देसी कट्टा, एक सिक्सर और दो गोली बरामद की गई है. बताया जाता है कि पकड़े गये अपराधियों ने पिछले दिनों इमामगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारी थी.

व्यवसाईयों से अपील
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि ये तीनों अपराधी बाजार में रहकर पुलिस की गतिविधियां शौकत अली के ठिकानों पर पहुंचाते थे. डीएसपी ने मीडिया के माध्यम से सभी व्यवसायियों से आग्रह किया है कि दुकान में जो भी स्टाफ रखें उनकी सरकारी दस्तावेजों की जांच जरूर करें.

हथियार बरामद

अपराधी गिरफ्तार
डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पिछले 19 अगस्त को इमामगंज बाजार स्थित मोहिनी ज्वेलर्स के संचालक अभय कुमार और 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर गोलीबारी हुई थी. मामले के मुख्य अभियुक्त गुरूआ थानाक्षेत्र के पुनौल गांव के रहने वाला मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा थानाक्षेत्र के चपरी गांव का रहने वाला मोहम्मद मुस्तफा एवं रानीगंज बाजार को रहने वाला प्रीतम कुमार उर्फ इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है.

शौकत अली के लिए ही काम करते थे अपराधी
उन्होंने बताया कि इस कांड का मुख्य अभियुक्त अमानुल्लाह क्षेत्र के चर्चित आतंक शौकत अली के लिए काम करता है. 19 अगस्त को स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार पर अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. घटना के दिन इसका लोकेशन इमामगंज बाजार में ही था. चपरी गांव के रहने वाले मुस्तफा के घर पर ही घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी और यह भी शौकत अली के लिए ही काम करता है.

मामले की जानकारी देते डीएसपी

शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं, प्रीतम कुमार शौकत अली के लिए क्षेत्र से लेवी वसूलने का काम करता है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर भी अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. इसके एवज में शौकत अली ने अमानुल्लाह को 25 हजार रूपये दिए थे. उन्होंने बताया कि जिस दिन मेडिकल हॉल संचालक पर गोलीबारी हुई थी उसके सीसीटीवी फूटेज में अमानुल्लाह ही दिखाई दे रहा है. इन सबों का बहुत बड़ा नेटवर्क है और दर्जनों बदमाश इस धंधे में जूडे़ हुए है. इन सबों को गिरफ्तारी करने के लिए एक रणनीति बनाकर पुलिस काम कर रही है. बहुत जल्द ही कई लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर क्षेत्र का आतंक शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया अपराध
क्षेत्र के व्यवसायिओं के पास आये दिन सुनिल टाइगर एवं नदीम अख्तर के नाम से लेवी के लिए धमकी भरा कॉल आता था. कई व्यवसायिओं ने लेवी के लिए आये फोन की सूचना लिखित और मौखिक तौर पर पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. इसी क्रम में सभी बदमाशों को इमामगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया है कि नाम बदलकर शौकत अली ही व्यवसायिओं के पास धमकी भरा कॉल किया किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details