बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: संदिग्ध बीमारी से मौत का सिलसिला जारी, पिछले 13 दिनों में 13 बच्चों की मौत - gaya

अस्पताल प्रशासन बच्चों को हुई बीमारी पर गंभीरता बरतते हुए एक दर्जन से अधिक बच्चों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा था. जिसमें तीन बच्चों को जेई पॉजिटिव पाया गया. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई.

चमकी से पीड़ित बच्चे

By

Published : Jul 15, 2019, 9:59 PM IST

गया: जिले में चमकी बुखार का प्रकोप अब भी जारी है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में पिछले 13 दिनों में संदिग्ध बीमारी से 13 बच्चों की मौत हुई है. इसमें 3 बच्चों की मौत जेई बीमारी से हुई है. इसकी पुष्टी खुद अस्पताल प्रशासन ने की है. वहीं, अभी भी कई बच्चों का इलाज जारी है.

अनुग्रह नारायण अस्पताल

रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहा अस्पताल
दरअसल, अस्पताल प्रशासन बच्चों को हुई बीमारी पर गंभीरता बरतते हुए एक दर्जन से अधिक बच्चों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा था. जिसमें तीन बच्चों को जेई पॉजिटिव पाया गया. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहा है.

पेश है रिपोर्ट

अब तक 46 मरीज भर्ती
अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया 2 जुलाई से अब तक 46 मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें 13 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, 17 संदिग्ध जेई पीड़ित बच्चों का इलाज जारी है. अधीक्षक ने सलाह दी कि जब बच्चों में चमकी का लक्षण दिखे तो उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. लोग यहां उसे अंतिम समय में लेकर आते हैं. जिससे बच्चों को बचाने में अस्पताल असफल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details