बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः टिकारी SDO के आश्वासन पर 28 घंटे बाद खत्म हुआ अनशन, जल्द शुरू होगा बोरिंग का कार्य - पेयजल आपूर्ति के लिए धरना

सोमवार को वार्ड संख्या 6 में बोरिंग कार्य की मांग को लेकर वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग कार्यालय परिसर में ही अनशन पर बैठ गये थे. टिकारी एसडीओ के आश्वासन पर अनशन 28 घंटे के बाद समाप्त किया गया.

gaya
टिकारी एसडीओ

By

Published : Jun 9, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:54 PM IST

गया:टिकारी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या छह में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगो का अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. वार्ड संख्या छह के निवासी गौरी शंकर केशरी नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार से अनशन पर बैठे थे. उनके साथ वार्ड की पार्षद गीता देवी व अन्य मुहल्ले वासी भी मांग के समर्थन में उतर गए.

मंगलवार को टिकारी एसडीओ मनोज कुमार ने अनशनकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही कार्य शुरू कराने की बात कही. वहीं, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ने शीघ्र कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया. अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद एसडीओ मनोज कुमार ने जूस पिला अनशन तुड़वाया.

पेश है रिपोर्ट

बोरिंग के लिए निकाली जा रही निविदा
बता दें कि सोमवार को वार्ड संख्या छह में बोरिंग कराने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग कार्यालय परिसर में ही अनशन पर बैठ गए थे. इस दौरान नगर पंचायत अधिकारी के अलावा अन्य कर्मियों को बंधक भी बनाया गया. हालांकि, टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित के हस्तक्षेप से अधिकारी और कर्मियों को मुक्त कराया गया था. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी के मुताबिक बोरिंग कार्य के लिए अति अल्पकालीन निविदा निकालने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details