गया: गया जिला मुख्यालय में किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है. गया शहर से गुजरने वाली बाईपास रोड में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क जाम किया. वहीं वाम दलों ने जीबी रोड पर उतरकर दुकानें बंद करवायी.
वाम दल सड़क पर उतरा
वाम दलों के नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने के लिए वाम दल सड़क पर उतरा है. सभी लोग शांति पूर्ण तरीके से भारत बन्द को सफल बनाने का काम कर रहे हैं. दुकानदार खुद भारत बन्द को सफल बनाने के लिए दुकानें बंद करके रखे हुए हैं. आज भारत बंद का व्यापक प्रभाव गया में देखने को मिल रहा है.