बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता, एहतियातन दुकानें बंद - गया बंद से जुड़ी ताजा खबर

गया में किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के घटक वाम दलों ने सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद करवाया. हालांकि गया शहर के मुख्य बाजारों में सुबह से ही सभी दुकानें एहतियातन बन्द है. यहां बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है.

farmers protest in gaya
farmers protest in gaya

By

Published : Dec 8, 2020, 12:22 PM IST

गया: गया जिला मुख्यालय में किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है. गया शहर से गुजरने वाली बाईपास रोड में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क जाम किया. वहीं वाम दलों ने जीबी रोड पर उतरकर दुकानें बंद करवायी.

वाम दल सड़क पर उतरा
वाम दलों के नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने के लिए वाम दल सड़क पर उतरा है. सभी लोग शांति पूर्ण तरीके से भारत बन्द को सफल बनाने का काम कर रहे हैं. दुकानदार खुद भारत बन्द को सफल बनाने के लिए दुकानें बंद करके रखे हुए हैं. आज भारत बंद का व्यापक प्रभाव गया में देखने को मिल रहा है.

वाम दल सड़क पर उतरा

भारत बंद का गया में व्यापक असर
भारत बंद का प्रभाव गया में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही दुकानें यहां बंद हैं. सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है. और महागठबंधन के पांच दलों ने इस बंद को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े कुल तीन कानून पास किए हैं, जिनके तहत किसान मंडी के बाहर अपनी फसल बेच सकेंगे. प्राइवेट कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किसानों से खेती करवा सकेंगी. हालांकि, कानून में MSP को लेकर कोई ठोस नियम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details